खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने गुरुवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश के जिला खेल अधिकारियों की बैठक में प्रांतीय ओलम्पिक, विधायक कप तथा जिलों में फीडर सेन्टर की आवश्यकता की समीक्षा की। श्री पटवारी ने कहा कि अधिकारी लक्ष्य आधारित काम करें। सभी सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापर्वूक निर्वहन करें। मुस्तैदी और गंभीरता के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। काम को आधार बनाएं। अच्छा काम करने वाले अधिकारी रिवार्ड और खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारी पनिशमेंट के लिये तैयार रहें।
टारगेट ओरियन्टेड काम करें, पनिशमेंट और रिवार्ड दोनों के लिए रहें तैयार